Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए… : खूब देर तक हंसेंगे इस जोक को पढ़कर

हमें फॉलो करें नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए… : खूब देर तक हंसेंगे इस जोक को पढ़कर
नियम 1: यदि आप एक लाइन में भीड़ देखकर किसी दूसरी लाइन में चले जाएं, तो वह लाइन तेज़ गति से आगे बढ़ने लगेगी, जिसमें आप अब तक खड़े थे…!
.
नियम 2: जब भी कोई औजार हाथ से छूटेगा, वह हमेशा उस जगह पर पहुँचेगा, जहाँ आपके हाँथ की पहुँच सबसे मुश्किल होगी…!
.
नियम 3: जब भी आप पूरी तरह भीग चुके होंगे, मोबाईल की घंटी उसी समय बजेगी…!
.
नियम 4: किसी परिचित से आपकी मुलाकात की संभावना उस समय सर्वाधिक होती है, जब आप किसी ऐंसे शख्स के साथ हों, जिसके साथ आप देखा जाना नहीं चाहते…!
.
नियम 5: जब आपके हाथ ग्रीस से पूरी तरह सन चुके होंगे, आपकी नाक में खुजली शुरू हो जाएगी…!
.
नियम 6: टेलीफोन का नियम, जब भी आप कोई राँग नम्बर डायल करेंगे, वह एन्गेज कभी नहीं मिलगा…!
.
नियम 7: Whatsapp पर जब कोई मेसेज गलत ग्रुप में पोस्ट हो जाये उस वक्त नेट सबसे तेज चलता है…! आपकी लाख कोशिश के बावजूद वह पलक झपकते ही पहुँच जाता है और सही पोस्ट पर डमरू पहले 4 – 5 मिनट तक घूमता है उसके बाद ही पहुँचता है…!
.
नियम 8: ब्रेड हाथ से छुट जाये तो जमीन पर उसी तरफ से गिरेगा जिस तरफ मक्खन लगा हो…!
.
नियम 9: बच्चे 3- 4 घंटे से पढ़ाई कर रहे थे…! पर पापा तब आयेंगे जब मोबाईल हाथ में हो…!
.
– न्यूटन का पोता
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दो शराबी दोस्त : joke पढ़ कर शर्तिया हंस देंगे