मास्क का इस्तेमाल बिलकुल अपनी निकर के समान कीजिए :
१. सबके सामने उतारना नहीं है।
२. पहने बगैर घर से बाहर नहीं जाना है।
३. घड़ी घड़ी ऍडजस्ट नहीं करना है।
४. रास्ते में चलते चलते फिसलने नहीं देना है।
५. बिल्कुल स्वच्छ रखना है।
६. हर रोज बदलना है और पहनी हुई रोज धोना है।
७. कहीं फटी हुई हो, तो नहीं पहनना है।
८. अपनी किसी को कभी नहीं देना है और दूसरे की भी कभी नहीं पहनना है।
हंसे नहीं!!! इन हिदायतों का सख़्ती से पालन करें..