Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहू का हिसाब, सास की उखड़ी सांस : यह जोक है लाजवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें बहू का हिसाब, सास की उखड़ी सांस : यह जोक है लाजवाब
बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर अपने कमरे से बाहर निकली, त्यों ही ड्राइंगरूम में बैठी सास की कड़क आवाज सुनाई दी...
अब ये देर से सोकर 
उठने का तरीका यहां नहीं चलेगा यह तुम्हारा मायका नहीं है 
बहू :  मायका तो खैर आपका भी नहीं है, मैं आई 1 मिनट.... 
 
बहू कमरे में गई और एक डायरी और एक छोटा सा चमड़े का बैग ले कर वापस आयी और सास के बगल में बैठकर डायरी का पन्ना खोलकर पढ़ना शुरू किया।
 
मारुति अर्टिगा - 16.40 लाख
42 इंच स्मार्ट टीवी - 52 हजार
फ्रीज - 13 हजार
वाशिंग मशीन - 10.50 हजार
सोफा+डाइनिंग टेबल+बेड - 1.10 लाख
मिक्सी+ओवन+अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण - 1.65 लाख
नगदी-15 लाख
 
डायरी में लिखा पढ़कर बहू ने कहा ..मम्मी ये वो लिस्ट है जो शादी से पहले इस घर से मेरे पिता के पास भिजवाया गया था। लिस्ट में लिखी सारी चीजें मेरे पापा ने मेरे साथ भिजवाया है। सभी चीजों का आप मिलान कर के देख लीजिए और ये भी देख लीजिए की आपने मेरे बारे में इस लिस्ट में कोई ऐसी मांग नहीं की है कि.... बहू पढ़ी-लिखी, गुणकारी, संस्कारी और कामकाजी हो। 
 
आपने बस अपने बेटे की कीमत लगाई और मेरे पिता ने आपके बेटे को मेरे लिए खरीद लिया।
 
और हां मम्मी विदाई के वक्त मेरे पिता ने ये बैग मुझे देते हुए कहा था...
 
 बेटी तू जब तक मेरे
 आंगन में रही सुरक्षित रही। मगर अब आज से तुझे अपनी हिफाजत खुद करनी है।
 
सास ने उत्सुकतावश पूछा क्या है इस बैग में 
तो बहू ने धीरे से उस छोटे से बैग का चैन खोला तो उसमें 32 बोर रिवाल्वर थी... 
 
 सास झट से अपनी उखड़ी सांस को नियंत्रित करते हुए उठी और कहा.. 
 
बेटी तू अभी सोकर उठी है रुक मैं तेरे लिए चाय बनाती हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जॉन अब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डि‍लीट की एक्टर की सारी पोस्ट्स