पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी :- भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां हैं ?
चंपक :- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
आदमी :- पप्पू।
चंपक :- अब अपने माता पिता का नाम बताओ ?
आदमी :- मुझे पिक्चर देखने जाना है,आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइए स्कूटर स्टैंड कहां हैं ?
चंपक :- तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ।
आदमी :- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है।
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं।
चंपक :- सब पढ़े लिखे हैं।
आदमी :- हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहां हैं ?
चंपक :- पढ़े-लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।