Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाईपास सर्जरी कराने की सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाईपास सर्जरी कराने की सलाह
एक फेमस हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने पेशेंट को तुरंत बाईपास सर्जरी करवाने की सलाह दी...
 
पेशेंट नर्वस हो गया लेकिन तुरंत सर्जरी कि तैयारी में लग गया।
 
 
ऑपरेशन के पहले वाले सारे टेस्ट हो जाने के बाद डॉक्टर की टीम ने बजट बताया, जो की पेशेंट को बहुत ज्यादा लगा..
 
लेकिन जान है तो जहान है यह सोचकर वह फॉर्म भरने लगा....
 
व्यवसाय के कॉलम के आगे उसने CBI officer लिख दिय।
 
अचानक हॉस्पिटल का वातावरण ही बदल गया, डॉक्टरों ने कहा, ऐसे वक्त थोडा में सेकंड ओपीनियन लेना ज्यादा ठीक रहेगा।
 
डॉक्टरों की दूसरी टीम चेकअप करने आई...  रीचेकींग हुई और टीम ने घोषित किया की ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। मेडिसिन खाते रहिये ब्लाकेज निकल जायेगा...
 
पेशंट सिंधी था और उसकी कपड़े की दुकान थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एली अवराम का हॉट फोटोशूट हो गया वायरल