पत्नी (गुस्से में): पूरे टाइम मोबाइल में चिपके रहते हो, कम से कम lockdown में तो कुछ वक्त, मेरे लिए भी निकाल लिया करो...!
पति ने मोबाइल, चार्जिंग में लगाया और बोला: ठीक है बेगम-साहिबा...आज का पूरा दिन तुम्हारे नाम.....
फिर पति ने घूम कर पूरे घर का जायजा लिया और पत्नी से बोला: आज तुम्हारे हाथ का खाने का मन है।
:?
: देखो घर में हर तरफ जाले लगे हैं, इनको साफ कर दो...
: ? ?
एक कप बढ़िया कॉफी पीने का मन है...जरा बना दो...
: ??????
: इस महीने तुमने कितने की शॉपिंग की बताओ...
????
: किटी-पार्टी में कितना खर्चा किया
: ????....?????
: मेरी 2-3 शर्ट के बटन टूट गए हैं...उनको ठीक कर दो....
पत्नी (परेशान होकर): ये लो जी तुम्हारा मोबाइल पूरा चार्ज हो गया.....!!!