Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Holi Jokes: होली पर 5 फनी जोक्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Holi Jokes: होली पर 5 फनी जोक्‍स
होली पर ‘बलम पिचकारी’
जैसा गाना देने के लिए
‘यह जवानी है दीवानी’
बनाने वालों को तहे-दिल से शुक्रिया।
वर्ना सालों से रंग बरसे सुन-सुन के
जीवन ही खत्म हो चला था।
----------- -----------
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर आप पर रंग डाल जाते हैं
दिवाली पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उन पर बम डाल देना
हैप्पी होली
----------- -----------
एक साधू था, उसे गाने का बहुत शौक था लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी
होली के दिन भांग पीकर वह अपनी उसी फटी हुई आवाज में जोर-जोर से गाना गाने लगा, महबूबा महबूबा..
गाना गाते हुए वह बेचारा भांग के नशे में नाले में जा गिरा
फिर नाले से उसकी आवाज आई:
मैं डूबा, मैं डूबा, अरे बचाओ मैं  डूबा मैं डूबा
----------- -----------
पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखें 
वरना
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है
जनहित में जारी
----------- -----------
हैप्पी होली…
कृपया अपनी Girlfriend ‍
को Safe रखें,
हादसा हो जायेगा अगर….
पता चला कि….
वो किसी और की हो ली….

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रोडक्शन में रखा कदम, अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को करेगा को-प्रोड्यूस