Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कसम से खतरनाक है यह जोक : 15 गायों का चारा

हमें फॉलो करें कसम से खतरनाक है यह जोक : 15 गायों का चारा
लंबे अवकाश के बाद जब स्कूल खुले तो सत्र की शुरुआत के पहले दिन, पहले ही पीरियड में जब शिक्षक अपना रजिस्टर लेकर कक्षा में दाखिल हुए तो वहां एकमात्र छात्र को देखकर उनका हृदय अंदर ही अंदर गदगद हो गया परंतु अपनी कर्मठता दर्शाने के लिए उन्होंने अपनी भवों को तिरछा कर लिया और दो मिनट कक्षा में चहलकदमी करने के बाद उस छात्र से बोले : "32 बच्चे लिखे हैं इस रजिस्टर में और तुम कक्षा में अकेले हो। क्या पढ़ाऊं तुम अकेले को? तुम भी चले जाओ।"
 
जनाब जब बालक पहले ही दिन पढ़ने आया था तो कुछ तो विशेष होगा ही उसमें।
 
तुरंत बोला, "सर, मेरे घर पर दूध का कारोबार होता है और 15 गाय हैं। अब आप एक पल के लिए फर्ज करो कि मैं सुबह उन पंद्रह गायों को चारा डालने जाता हूं और पाता हूं कि चौदह गाय वहां नहीं हैं तो क्या उन चौदह गायों के कहीं जाने की वजह से मैं उस पंद्रहवीं गाय का उपवास करा दूं?"
 
शिक्षक को उस बालक का उदाहरण बहुत पसंद आया और उन्होंने अगले दो घंटे तक उस बालक को अपने ज्ञान की गंगा से पूरा सराबोर कर दिया और कहा,
"तुम्हारी गायों वाली तुलना मुझे बहुत पसंद आई थी। कैसा लगा मैं और मेरा पढ़ाना?"
 
बालक अदभुत था इसलिए तुरंत बोला, "सर, आपका पढ़ाना मुझे पसंद आया लेकिन आप पसंद नहीं आए।"
 
शिक्षक ने तुरंत पूछा, "क्यों?"
 
बालक बोला,"14 गायों की गैरहाजिरी में 15 गायों का चारा 1 गाय को नहीं डालना चाहिए था।"
 
बड़े होकर उसी बालक ने, WhatsApp यूनिवर्सिटी की स्थापना की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग की सगाई, लिपलॉक करते हुए शेयर की तस्वीर