Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

15 बेलन तोड़ चुकी हो, 1 और तोड़ देती : कसम से कमाल का है चुटकुला

Advertiesment
हमें फॉलो करें 15 बेलन तोड़ चुकी हो, 1 और तोड़ देती : कसम से कमाल का है चुटकुला
गुप्ता जी ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चले गए!
 
शाम को जब वापस आए तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुंची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!
 
आधे घंटे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला:-
 
“सॉरी मैम पैसे नहीं हैं…!!”
 
आपकी कसम मुंह मिर्ची खाए जैसा हो गया,
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,
 
सारे दिन रोई…परेशान हुई
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर
खड़ी-खड़ी पांव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब…??
पैसे नहीं है…!!
 
गुप्ता जी गुस्सा करते हुए बोले:-
और तुम पागलों जैसी यूं ही आ गईं?
उनका कुछ नहीं कर पाईं?
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम
एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता!
 
पत्नी बोली:-
“बेलन तो आज एक और टूटेगा!
 
पैसा बैंक में नहीं.. तुम्हारे खाते में नहीं था..!!
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 फलों के नाम : मजेदार जोक