Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीवी को तोहफ़ा दें या न दें : लोटपोट कर देगा जोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीवी को तोहफ़ा दें या न दें : लोटपोट कर देगा जोक
बीवी के जन्मदिन या करवा चौथ, शादी का तोहफ़ा हर साल का सबसे बड़ा सवाल क्यों होता है...आइए जानते हैं कुछ टिप्पणी बीवी की... 
 
तोहफे में घड़ी दी...
बीवी: समय देखने से क्या मिलेगा... मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी करी।
पति: Shocked
 
तोहफे में गह़ना दिया...
बीवी: फालतू पैसों की बर्बादी करी... पुरानी डिजाइन के है। वैसे भी मैं कौन सा कुछ पहन पाती हूं... आखिरी बार तो तुम्हारी साली की शादी में 2 महीने पहले पहने थे।
पति: Confused
 
तोहफे में मोबाइल दिया...
बीवी: मेरे पास तो पहले से हैं, और वैसे भी तुम्हारा वाला ज्यादा अच्छा है।
पति: ठीक हैं, तो मैं बदल कर मेरे जैसा ला देता हूं।
बीवी: रहने दो, महंगा होगा। वैसे भी मुझे उसके फंक्शन्स समझ नहीं आते।
पति फिर चिंतित
 
तोहफे में सेन्ट/ डिओ दिया
बीवी: ये नहीं नहाने वालों के चोंचले हैं... और ये मुझे देकर साबित क्या करना चाहते हो?
पति का सिर चकराया
 
तोहफे में रेशमी साड़ी दी...
बीवी: ये कौन पहनता है आजकल? 
कभी कभार किसी त्योहार या शादी ब्याह में पहनेंगे फिर रखी रहेगी।
पति के दिमाग का दही
 
तोहफे में सूट दिया...
बीवी: फिर पैसों की बर्बादी... इतने सारे सूट पड़े पड़े सड़ रहे हैं। इसको भी रखने का सिर दर्द ले आए...
पति के सिर मेंं दर्द
 
तोहफे में गुलदस्ता दिया...
बीवी: ये फूल पत्ती में क्यों पैसे बहा आए? इससे अच्छे फूल तो बाहर गमले में लगे हैं।
 
पति बाहर गमले से फूल ले आया...
बीवी: ये क्यों तोड़ दिया? दिखने में कितने अच्छे लगते थे और वैसे भी मैंने इसे कल सुबह की पूजा के लिए छोड़ा था।
पति का हाल खराब
 
तोहफे में कुछ नहीं दिया
बीवी: आज क्या दिन है?
पति: गुरुवार 
बीवी: ऊहुं .. तारीख?
पति: 10 Oct...
बीवी: तो?
पति: तो... हैप्पी एनीवर्सरी...!!
बीवी: बस? मेरा तोहफ़ा कहां है? 
बेचारा पति चकराया हुआ घूम रहा है बाहर...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग, निर्देशक किरण राव ने की शिरकत