Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indori joke : corona time में लड्डू-बाफले पर शोध

हमें फॉलो करें Indori joke : corona time में लड्डू-बाफले पर शोध
इन्दौर के एक युवा वैज्ञानिक ने चार दिन के गहन शोध तथा स्वयं पर किए प्रयोग से यह खोज की है कि चीनी वायरस के लिए प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने में लड्डू-बाफले एकदम सही उपाय है।
 
अपना शोध पत्र पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि सुबह जागने के बाद से दोपहर दो बजे तक तो  बाफला भक्त बाफला बनाने में व्यस्त रहता है और दो बजे भरपूर लड्डू बाफले सूतने के बाद शाम 7 सात बजे तक अजगर की तरह एक ही जगह पड़ा रहता है.. अब पहली बात तो ये है कि पूरा दिन बनाने खाने में व्यस्त रहेगा तो घर के बाहर निकल ही नहीं पाएगा तो सोशल डिस्टनसिंग अपने आप एकदम सौ टका होगा ही होगा .. तो संक्रमण फैल ही नहीं पाएगा.
 
दूसरी बात ये कि आधा बाफला खाने में ही दाल के साथ तीन नींबू  लगते हैं और नींबू से प्रतिरोध क्षमता हिंदी में बोले तो इमूनिटी बढ़ती है.....
 
देखा जाए तो नगर निगम को, बाफले का आटा/दाल/घी/नींबू (भर पल्ले) और कंडे की किट घर घर बाँटनी चाहिए ताकि लोगो को घर मे रखने के लिए पुलिस बल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, चाहे तो मास्क और सेनिटाइजर बाँटने वाले स्टॉल से बाफला किट बाँटने चाहिए ताकि लोग खुशी खुशी घर में रहें।
 
नेता लोग चाहें तो अपने विरोधियों के फोटो छपे कंडे बँटवा सकते हैं लोगों के बाफले सिकेंगे, विरोधियों के दिल जलेंगे, नेताजी के कलेजे में ठंडक पड़ेगी और चीनियों का फैलाया कोरोना निपटेगा, एक पंथ चार काज.
 
बोलो अन्नपूर्णा मैया की जय

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिसेज सक्सेना दिख नहीं रही है? : मस्त जोक्स