यात्रा से लौट कर पत्नी अपने पति से –ये कैसी फोटो खिंची है तुमने?
इधर एक तरफ बंदरिया है, पीछे दूसरी तरफ कुतिया खड़ी दिख रही है!! मुझे फेसबुक पर डालनी थी........
पति चाय की चुस्की लेते हुए –हाँ तो उसमें क्या हो गया लिख दो कि बीच वाली मैं हूँ!!!
ताजा जानकारी : पति की आंख सूजी है,चश्मा टूटा है और सिर फ़ूटा है बाकी सब ठीक है....