Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर ऑफिस का है ये चुटकुला : हंसना मना है

Advertiesment
हमें फॉलो करें हर ऑफिस का है ये चुटकुला : हंसना मना है
मेहनती  Employee का मतलब क्या ??? 
उत्तर : तेजपत्ता
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है और पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है
लेकिन... 
उसी सब्जी को परोसते ओर खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!! 
 
 सफल  Employee का मतलब क्या ??? 
उत्तर: हरा धनिया
उसे पता ही नहीं होता है कि क्या बन रहा है और सब्जी बन जाने के बाद उसे परोसने के समय डाला जाता है
और...
फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!! 
 
एक प्रकार और है-
 चतुर  Employee
वो हींग की तरह होता है जो केवल नाम के लिये चुटकी भर काम में हाथ लगाता है लेकिन चखने वाले के हाथ में गहरी (चाटुकारिता की) खुशबू छोड़ जाता है। अंत में  वही अच्छी Rating और Commendation पाता है।
 
और कुछ Employee अदरक की तरह होते हैं जिन्हें शुरू में ही कूटा जाता है और जब चाय (Organisation) में स्वाद आ जाता है तो छान के बाहर निकाल दिया जाता है...॥

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Birthday : शादी से पहले रितेश देशमुख को नजरअंदाज करती थीं जेनेलिया डिसूजा, दिलचस्प है लव स्टोरी