Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यमदूत के साथ पिज़्ज़ा और कॉफी :देर तक हंसाएगा ये जोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें यमदूत के साथ पिज़्ज़ा और कॉफी :देर तक हंसाएगा ये जोक
यमदूत एक
आदमी को अपने साथ ले
जाने धरती पर पहुंचे।
यमदूत : चल बेटे , तेरा समय खत्म हुआ !
आदमी: नहीं , यमदूत जी अभी फेसबुक
अपडेट कर रहा हूँ !
(थोड़ा रुक कर हंसकर )
अच्छा, आप तो बहुत दयालु
हैं ,क्या आप
मेरी आखिरी इच्छा भी नहीं पूरी करेंगे ?
यमदूत : अवश्य , बोल क्या है
तेरी आखिरी इच्छा ?
आदमी: मैं चाहता हूं कि ऊपर चलने से
पहले आप मेरे साथ एक बार
पिज़्ज़ा खाएं और कॉफी पिएं।
यमदूत : ठीक है।आदमी ने चुपके से
कॉफी में नींद
की गोलियां मिला दीं,जिससे
यमदूत को कॉफी पीकर नींद आ गई।
फिर आदमी ने फटाफट यमदूत
की लिस्ट से अपना नाम ऊपर से
हटा कर आखिर में जोड़ दिया।
बाद में नींद से उठ कर यमदूत बोले:पुत्र,
तूने मुझे पिज़्ज़ा खिलाकर और
कॉफी पिलाकर आज खुश कर दिया।
अब मैं, अपनी लिस्ट ऊपर के बजाए
नीचे से देखना शुरू करूंगा !
( Moral :-कभी कभी ज्यादा सयानापन भी जानलेवा हो सकता है)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं भी kiss करूँगा : हंसिए हंसाइए,कमाल का चुटकुला