झुमरू ने आज रेडियो पे अपना पसंदीदा गाना सुना और डायरी के पन्ने पर जल्दी जल्दी में हाथो हाथ नोट कर लिया! झुमरू ने जैसा सुना वैसा नोट किया... उसने जैसा नोट किया वैसे हमने यहाँ चेप किया।
चुप हुए सारे नगाड़े होय क्या चाट हो गई
तूने क्या जल लगाया दिन में बात हो गई।
मिल गई मैना से मैना होय क्या खाट हो गई।
तिल ने तिल को बुखारा मूला काट हो गई!
कल नही गाना मुझे ना बुलाना के मारेगा नाना बहाना
तेरे कोठों पे रात यह बहाना था
गोरी तुजको तो नाच नही आना था
तो चली आई लुगाई ओए क्या बात हो गयी
मैने छेड़ा तराना तेरे साथ हो गयी
ओह तूने क्या जल लगाया दिन मे मात हो गयी
अमवा की डाली पे गाय मटमैली कोयलिया खाली निराली (टीडीनडिन)
पाव न खानेका कुछ मतलब होगा
पागल खाने का कोई सबक होगा
रिमझिम चाए चटाए ओए क्या बात हो गयी
तेरी चुनरी गहराई बस रात हो गयी
तिल ने तिल को बुखारा मूलाक़ाट हो गयी
छोड़ ना पैयाँ चढूँ तेरे बैयाँ तारों के छैइया मे भैया (टीडीनडिन)
एक वो दिल था मिलती ना तू अखियाँ
एक दिन तू खाके सारी सारी पतियाँ
बन गयी गोरी कचोरी ओए क्या बात हो गयी
जिसका डर था बेदर्दी वही भात हो गयी
तिल ने तिल को बुखारा मूला काट हो गई!
सोशल मीडिया से साभार