एक बार बुद्धूपुर गांव में नया रेलवे स्टेशन बनाया गया।
100 व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
अचानक ट्रेन आई और 99 ट्रेन के नीचे आकर मर गए और 1 बच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
एक रिपोर्टर उस आदमी के पास पहुंचा, जो बच गया था।
रिपोर्टर ने पूछा- यह हादसा कैसे हुआ ?
उस आदमी ने कहा- ये सब एनाउंसर की गलती है। उसने कहा शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आ रही है। हम 100 लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े थे। यह सुनकर हम घबरा गए और पटरी पर कूद गए, लेकिन ट्रेन तो बजाय प्लेटफॉर्म के आने के पटरी पर आ गई।
रिपोर्टर ने हैरान होकर पूछा- तो आप कैसे बच गए? लगता है कि आप ही इनमें सबसे ज्यादा अकलमंद है।
उस आदमी ने कहा- जी ऐसा नहीं है सर, मेरे साथ भी चोट हो गई।
...
...
मैं तो आत्महत्या करने आया था। एनाउसमेंट सुन प्लेटफॉर्म पर खड़ा हो गया और बच गया।