Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चटपटा मजेदार चुटकुला : अकलमंद कौन?

हमें फॉलो करें चटपटा मजेदार चुटकुला : अकलमंद कौन?
एक बार बुद्धूपुर गांव में नया रेलवे स्टेशन बनाया गया। 
100 व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। 
अचानक ट्रेन आई और 99 ट्रेन के नीचे आकर मर गए और 1 बच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। 

एक रिपोर्टर उस आदमी के पास पहुंचा, जो बच गया था। 
रिपोर्टर ने पूछा- यह हादसा कैसे हुआ ?
उस आदमी ने कहा- ये सब एनाउंसर की गलती है। उसने कहा शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आ रही है। हम 100 लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े थे। यह सुनकर हम घबरा गए और पटरी पर कूद गए, लेकिन ट्रेन तो बजाय प्लेटफॉर्म के आने के पटरी पर आ गई। 
रिपोर्टर ने हैरान होकर पूछा- तो आप कैसे बच गए? लगता है कि आप ही इनमें सबसे ज्यादा अकलमंद है। 
उस आदमी ने कहा- ज‍ी ऐसा नहीं है सर, मेरे साथ भी चोट हो गई। 
...
... 
मैं तो आत्महत्या करने आया था। एनाउसमेंट सुन प्लेटफॉर्म पर खड़ा हो गया और बच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब नहीं होगा 'रईस' का सुल्तान' से मुकाबला