दो दोस्त कुंभ मेले में स्नान करने गए।
पहला दोस्त: 'यार,
ये कुंभ मेला कितना अद्भुत है,
यहां आकर मन को कितनी शांति मिलती है।'
.
दूसरा दोस्त: 'हां यार,
...और सबसे अच्छी बात तो ये है कि,
यहां नहाने के बाद सारे पाप धुल जाते हैं।'
.
पहला दोस्त: 'हां,
...और सबसे बुरी बात यह है कि,
नहाने के बाद फिर से पाप करने का मन करता है।'
हा...हा...हा...