Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना टाइम का करवा-चौथ : यह चुटकुला इतना हंसाएगा कि दिन बन जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें joke of the day
मेरे एक मित्र को कार बेचने वाली कंपनी की सेल्स गर्ल के लगातार कार खरीदने के फोन आ रहे थे।तो उन्होंने टालने के हिसाब से बोल दिया कि आज रात 7-8 बजे के बीच आ जाऊंगा, हुआ यूं कि उसी दिन करवा चौथ का दिन था।
 
उसके बाद उनके घर से फोन आया कि आते समय बाजार से छलनी लेते आना, ऑफिस छूटने के बाद वह बाजार गए और एक छलनी खरीदी, कोरोना और लॉकडाउन के चलते के एक छलनी पर एक छलनी मुफ्त (free) में मिल रही थी। 
 
वह दोनों छलनी लेकर करीब 7:30 पर घर पहुंचे और फ्रेश होने चले गए।
 
 भाभी जी ने झोला चेक किया तो उनको दो छलनी दिखी तो उनका माथा ठनका।
 
तभी उस सेल्सगर्ल का फोन आ गया,जिसे भाभी जी ने उठाया, तो वो बोली, आपने वादा किया था कि आप आठ बजे तक आएंगे? मैं कब से तैयार होकर आपका इंतज़ार कर रही हूं।
 
उसके बाद की घटना बताने लायक नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करवा चौथ के नशे में डूबे सारे पतियों के लिए धमाकेदार चुटकुला