बेटा (अपनी मां से) - मम्मी, आज मेरी मित्र-मंडली अपने घर आ रही हैं। प्लीज मेरे सारे खिलौने आपकी अलमारी में छिपा दो। मम्मी- क्यों, क्या तुम्हारे सारे मित्र चोर हैं? बेटा- नहीं मां, वे अपनी चीजें पहचानते हैं।