Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लाल रंग का ड्रेस पहन कर आना : मस्त कॉलेज चुटकुला

हमें फॉलो करें
कॉलेज में एक लड़का एक लड़की से प्रेम करता है
वो उसको प्रेमपत्र लिखता है:
"अगर तुम्हें मुझसे प्रेम है,
तो कल लाल रंग का ड्रेस पहन कर आना.."​
वो प्रेमपत्र वह एक पुस्तक में रखकर वो पुस्तक उसको देता है....
 
दूसरे दिन वो पीले रंग का ड्रेस पहनकर आती हैं और उसे उसकी पुस्तक वापस करती है ! 
ये देखकर उस लड़के का मन खट्टा हो जाता है ! 
वो उदास रहने लगता है !!
 कालांतर में उस लड़की का विवाह हो जाता है !!
 
कुछ वर्ष बाद......
उस लड़की वाली वापस की हुई उसकी "वो" पुस्तक घर का कचरा साफ करते समय उसके हाथ से नीचे गिर जाती है और उसमें से एक चिठ्ठी बाहर गिरती है !
 उस चिठ्ठी में लिखा था:
​​" मुझे भी तुम पसंद हो, 
मेरे घरवालों से आकर मिलो !
अगर घर वाले न माने तो भी मैं तुमसे ही शादी करूंगी....
और हां ...
मै एक गरीब लड़की हूं मेरे पास लाल रंग का ड्रेस नहीं है !
SORRY...!!!
ये पढ़कर लड़के ने अपना सर पीट लिया !!
 
सबक :
 वर्ष में कम से कम एक बार कोर्स की पुस्तक​ खोल कर जरूर देखें!!
 अन्यथा  वो आजकल क्या करती है और कहां है ...?? ऐसा कहने की नौबत आ जाती है!
 
नोट-अब आप अपनी सारी पुरानी किताब छानने मत बैठ जाना !!! आपका समय कब का निकल चुका है...
अब बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दीजिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंदन चाचा का चटपटा चुटकुला : 'पत्नी' और 'प्रेमिका' में क्या अंतर है?