Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनावी चुटकुला : गर्लफ्रेंड की शादी बनाम नेताजी का चुनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुनावी चुटकुला : गर्लफ्रेंड की शादी बनाम नेताजी का चुनाव
कल गर्लफ्रेंड की शादी थी,
रोते-रोते उसने कार्ड दिया था,
तो मैं रिसेप्शन में जा पहुंचा ! 
गेट पर उसके पापा मिले! 
मुझे देख वो हीरोपंती फ़िल्म के प्रकाश राज के जैसे थोड़ा सकपका गए,उन्हें लगा शायद मैं कुछ ऐसी-वैसी हरकत न कर दूं,कि,उनकी बेटी की शादी में कुछ ख़लल पड़े! 
 
उनके चेहरे की रंगत देख मैं समझ गया और उनके पां व छूकर कहा, "आप बेफ़िक्र रहें,मैं सिर्फ़ बधाई दे चला जाऊंगा!
 
स्टेज़ पर जा कर मैंने बनावटी मुस्कान वाली शक़्ल बनाई,गम छुपाया और अपनी गर्लफ्रेंड और उसके पति को wish किया,फिर वापस जाने के लिए गेट की तरफ बढ़ गया! 
 
अचानक उसके पापा ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे साईड ले जा के बोले,"तुमसे अच्छा लड़का नहीं मिलता बेटा, 
लेकिन क्या करें जात समाज के बंधन। 
 
तुम तो समझदार हो बेटा, तुम्हें खोने का दुःख मुझे, और मेरे परिवार को हमेशा रहेगा।।
इतना कहते  हुए उनका गला भर आया,वो रोने लगे!
 
मैंने उन्हें कहा, "देखिए अंकल! जो हुआ,अब उसे बदल नहीं सकते,फिर ये आंसू बहाने का क्या मतलब? 
 
तो जाने दीजिए इन बातों को!!! लेकिन ध्यान रखिए  आपने जात पात के चक्कर में मुझ जैसे होनहार को खो दिया चलता है, लेकिन इस बार अपने मुख्यमंत्री को खो दोगे तो फिर जीवन भर पछताना पड़ेगा। 
 
सो प्लीज़.....
 
 VOTE_for ...NetaJI.......!! (कैसे-कैसे समझाना पड़ता है)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टॉपलेस हुईं मिया खलीफा, बाथरूम से बोल्ड तस्वीर आई सामने