Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यह चुटकुला है खूब मजेदार : ऐसा होता है बुढ़ापे का प्यार

हमें फॉलो करें यह चुटकुला है खूब मजेदार : ऐसा होता है बुढ़ापे का प्यार
बुढ़ापे का प्यार
एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी में 
बड़ी गहरी दोस्ती हो जाती है 
और काफी लम्बे समय तक दोस्ती जारी रहती है
एक दिन अचानक वह आदमी
 उस महिला के सामने
 शादी का प्रस्ताव रखता है,
जिसके लिए वह महिला फ़ौरन हाँ कर देती है
इस घटना के अगले दिन जब वह आदमी 
सुबह सो कर उठता है तो उसे
 ठीक से याद नहीं रहता की 
उस महिला ने उसके प्रस्ताव का
 क्या जवाब दिया था
काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी 
जब याद नहीं आता है 
तो वह महिला को फ़ोन लगाता है
बुज़ुर्ग आदमी: कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर तुमने क्या जवाब दिया था, 
हाँ या ना ?
महिला: भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि तुमने फोन कर लिया जवाब तो मैंने हाँ में ही दिया था पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था.... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'मिशन मजनू' का टीजर रिलीज, रॉ एजेंट बनकर देश सेवा करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा