बिल चुकाने के लिए कैश काउंटर पर पहुंचकर उन्होंने अपना पर्स खोला।
कैशियर ने उनके पर्स में टीवी का रिमोट देखा।
कैशियर से रहा नहीं गया और उसने महिला से पूछ ही लिया- आप हमेशा टीवी का रिमोट अपने साथ रखती हैं?
महिला- नहीं। लेकिन आज मेरे पति ने एक स्ट्यूपिड मैच के लिए मेरे साथ शॉपिंग पर आने से मना कर दिया, तो बस इसीलिए...।
कैशियर ने मुस्कुराते हुए महिला द्वारा लिए गए सभी कपड़े वापस ले लिए।
महिला ने हैरान होकर पूछा- यह आप क्या कर रहे हैं ?
कैशियर- आपके पति ने आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा दिया।