पत्नी अपने पति को बार-बार बोलती थी
एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो बाबू
तो पति ने उसे अपने पास बिठाकर हिंदी में समझाया-
देख
रसोई राशन : 13,000
बिजली बिल : 2,500
पानी : 1,000
बच्चों की स्कूल फीस : 12,000
टयूशन फीस : 3,000
मकान EMI : 17,500
मोबाइल खर्च- 1500
मेडिसिन खर्च- 1500
पेट्रोल- 2000
अन्य खर्चा- 6000
और ये सब इसलिए की तेरी मांग में एक चुटकी सिंदूर भरा है वरना 10 हजार में मस्त जी रहा होता।
इसलिए सुन एक चुटकी सिंदूर की कीमत कम से कम 60,000 रू. महीना है।
आज के बाद चुप रहियो।