बहू ने सास को दिया मोबाइल,
आखिर क्यों हुई मेहरबान..
नए जमाने की बहू ने
सास को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट में मोबाइल लाकर दिया
और वो भी स्मार्ट फ़ोन
बहू ने अपने सारे काम काज छोडक़र
सास की सहेलियों और सारे परिचितों के नंबर सेव कर दिए।
सोने पे सुहागा
फिर उसमें व्हाट्सएप्प भी डाउनलोड कर दिया।
भजन और गाने भी लोड कर दिए अब सुनिए इस मेहनत का
फायदा जो हुआ....
अब सासु मां का ध्यान घर में कम
मोबाइल पर ज्यादा रहता है
अब वो बेटा बहू की बातें सुनने
की जगह,
मोबाइल की घंटी पर कन्सनट्रेट करती हैं..
अपने बोलने की सारी एनर्जी
मोबाइल पर गंवा देती हैं।
व्हाट्सएप्प नें तो उसकी सारी ताक़त अपने पास खींच ली है।
और बहू क्या कर रही है
ये तक भुला देती हैं..
इधर-उधर बातें करने में घंटों
बिता देती है,
फिर दिन भर सासू माँ और उनका व्हाट्सएप्प
उसी में लीन हो जाती है।
पढ़ती है मुस्कुराती है।
रात को भजन और गाने
इधर बहू किचन में
मनचाहा बनाकर कब खा लेती है
सासु मां अब इस बात पर
ध्यान कम देती है..
इससे पहले वो दिन रात
बहू-बहू चिल्लाती थी,
बहू की जमकर
परेड हो जाती थी।
कभी चाय,
कभी हलवा
कभी दूध
कभी पानी
अब खत्म हुई
बहू की सारी परेशानी।
सास के हाथ में बहू ने
जबसे ये फुलतरु थमाया है,
बहू ने गजब का चैन पाया है।
आजकल सास मोबाइल के
साथ स्टाइल मारती है
और
बहू को करमजली कहने
वाली सास
अब बहू को बेटा-बेटा कहकर
पुकारती है..!!
साइड इफेक्ट जो हुआ:
बस उनका मोबाइल
रीचार्ज जल्दी-जल्दी
करवाना पड़ता है
और
फोन डिस्चार्ज हो जाए,
तो चार्जिंग पर लगाना होता है।
लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ
खोना तो पड़ता है..
वो कहते हैं न :-
अगर इससे प्यार बढ़ता है,
तो ये दाग अच्छे हैं..!!
इसलिए सास से परेशान
बहुओं
आइए ये टिप्स अपनाइए..
और आजमाइए अपनी
-अपनी सासों को मोबाइल
गिफ्ट दीजिए
और सास की रोज़- रोज़ की
चकर-चकर से मुक्ति लीजिए
रिजल्ट : बहू खुश
और सास भी खुश
जनहित में जारी