Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona पर Social Media में चल रहे हैं ये चुटकुले

हमें फॉलो करें Corona  पर Social Media में चल रहे हैं ये चुटकुले
कोरोना वायरस मजाक की बात नहीं है लेकिन हम भारतीय हर क्षे‍त्र में हंसी-मजाक और चुटकियां निकाल लेते हैं।
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना छाया हुआ है। आइए नजर डालते हैं कुछ चुटकुलों पर.... 
 
1 . माना चाइना वालों की आंखें कम खुलती है
 मगर उन्होंने पूरी दुनिया की आंखें खोल दी है। 
2. जिन लोगों के फोन में खांसी की आवाज़ आ रही है,वो चार्जिंग वाले छेद मे 2 ढक्कन Torex cough syrup डाल दें ,खांसी बंद हो जायेगी। 
(कृपया Thank U कह के शर्मिन्दा ना करें )
3. खांसी की जांच करवाने पहुंचा बंदा डाक्टर के मुंह पर खांसकर ये कहकर भाग गया...
 
डाक्टर साहब, अपनी जांच करवा लेना। आप ठीक तो मैं भी ठीक... 
4 . आफिस बंद...,कॉलेज बंद...,मौसम ठंडा...,सब लोग घरों में... देखना ये कोरोना जितने मारेगा उससे ज्यादा पैदा करवाएगा। 
5. एक बार इना कोरोना वायरस को किस्सो खतम हुई जाय फिर अपण मालवा वाला चीन चलांगा। वां जई के इन चिनका हुण खे सादो भोजन, दाल बाफला, खीर पूड़ी, भजा, समोसा, कचोरी, पोहा वगेरा वगेरा.. बणाना ने खाणो सिकावांगा। सूगला होन कय बी अटरम सटरम खई ले न दुनिया भर के परेसान करे। 
 
चलोगा नी..   
 6. अहम सूचना : 
 
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही हैं। केवल आपको कुछ सावधानियां बरतनी हैं।
 
जैसे : 
 
सबसे ज्यादा नोट/रुपए ही है जो पूरे दिन में न जाने कितनों के संपर्क में आते हैं। अतः पहले ग्लव्स पहनें। फिर नोट/रुपए गिनकर एक एयर टाइट पॉलीथिन में बन्द करें। उसके बाद मुझे मेरे नंबर पर फोन करें। मैं उन्हें आपसे ले लूंगा। 
 
ये मैं केवल समाज कल्याण हेतु कर रहा हूं। अतः इसे स्वार्थ की भावना से न देखा जाए।
7. नंबर डायल करते ही खांसी की आवाज सुनकर मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने फोन पतिदेव को पकड़ाना शुरू कर दिया है, ल्यो तम बात करो,फोन 'जेठ' जी ने उठायो है।
8. अल्कोहल का प्रयोग लिमिट में करें .....
 
कोरोना मारना है डायनासोर नहीं !!!!
9 . बीवी की
शॉपिंग बंद 
 
मॉल जाना बंद
फ़िल्म की फरमाइश बंद
- आउटिंग की फरमाइश बंद
- बाहर खाना बंद
 
और सबसे बड़ी बात की मुंह पर मास्क का ताला लगाए फिरने से 
दिन भर की चिक चिक बंद।
 
वाह रे कोरोना तुम भी क्या कमाल की चीज हो, 
तुमने वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे ना कर सके।
10. करीना और कोरोना में क्या अंतर है 
 
 
सैफ करीना की चपेट में है और कोरोना की चपेट में कोई सेफ नहीं है। 
11. कृपया सभी अपनी अपनी कामवाली को गिलोय और तुलसी ख़रीद कर दे दे वरना अगर इनको कुछ हो गया तो हम करोना वायरस से नहीं काम कर कर के मर जाएंगे। 
 
 
महिला हित में जारी
12. जो वायरस सरकारी कर्मचरियों के लिए छुट्टी घोषित नहीं करवा सकता... वो हमारे किसी काम का नहीं। 
 
मैं ऐसे कमज़ोर वायरस की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं...
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में ईशा गुप्ता ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, सोफे पर लेटकर दिए हॉट पोज