भारत में आज के समय में पेट्रोल से ज्यादा महेंगे टमाटर के भाव है। देश के कई राज्यों में टमाटर 100 रूपए किलो तक बिक रहा है। ऐसे में आम आदमी इंटरनेट पर टमाटर का subsitute ढूढ़ रहा है। साथ ही कई लोगों को लाल रसीला टमाटर अब सेहत के लिए हानिकारक लगने लगा है। मोहल्ले के व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए कुछ ज्ञानी जन अब टमाटर के नुकसान गिनवा रहे हैं। साथ ही मंडी में टमाटर से लोग ऐसे नज़र फेर रहे हैं जैसे उन्होंने अपने किसी दूर के रिश्तेदार को देख लिया हो। भारत में किसी भी सब्जी के भाव बड़ने से देश में हाहाकार मच जाता है क्योंकि भारत की औसत जनता middle class से belong करती है। ज़रूरी चीज़ों के भाव में ऊंच-नीच होने से एक आम आदमी की जिंदगी पर बहुत प्रभाव पड़ता है। पर इस महंगाई के गंभीर माहौल को लोग कुछ चुटकुलों से हल्का कर देते हैं। आप भी अपना मूड इन मजेदार चुटकुलों से हल्का कर सकते हैं।
1. लाल गुलाब अब बहुत हुआ, लाल टमाटर से propose करने का वक्त आ गया है।
2. 100 रूपए किलो पर टमाटर का सूप पीना तो दूर इसे खरीदने पर आपका सूप ज़रूर निकल सकता है।
3. मार्किट गई थी, कच्चे टमाटर ले कर आई, लैपटॉप के आगे रख दिए शायद ट्विटर पे महंगाई जोक्स पढ़ के शर्म से लाल हो जाएं।
4. पतलू सब्जी बनाते हुए: दोस्त आज टमाटर गल क्यों नहीं रहे हैं?
मोटू: टमाटर के दाम बढ़ गए हैं न इसलिए भाव खा रहे हैं।
5. कल मैं सब्जी की दुकान पर गया और बोला: 5 किलो टमाटर देना
बगल में खड़ी आंटी अपने पति से बोली