एक व्यस्त डॉक्टर पहले से समय निश्चित किए बिना किसी भी रोगी को नहीं देखता था। एक युवक ने उसे चार बार टेलीफोन करके समय माँगा, लेकिन हर बार उसे डॉक्टर ने यही जवाब दिया - पहले आप मेरी सेक्रेटरी से मिलकर समय तय कर लीजिये।
पाँचवीं बार भी जब उसे यही जवाब मिला तो उसने निवेदन भरे शब्दों में कहा - अब तो डॉक्टर साहब, मुझे आप ही से मिलना है। आपकी सेक्रेटरी के साथ बात तय करके तो मैं चार शामें गुजार चुका हूँ।