प्रेमसुख (चमेली से)- मैं इस बार चुनाव लडूंगा और मैंने अपना चुनाव चिह्न भी सोच लिया है। चमेली - क्या होगा तुम्हारा चुनाव चिह्न? प्रेमसुख - गधा। चमेली - मेरी राय में तुम्हें अपना चुनाव चिह्न बदल लेना चाहिए, क्योंकि तुममें और चुनाव चिह्न में कुछ तो अंतर होना चाहिए।