एक महिला रसोई में पहुंची तो देखा कि घोंचूजी जाली हाथ में लिए हुए घुमा रहा था। 'ये तुम क्या कर रहे हो?' - पत्नी ने उससे पूछा। 'मक्खियां मार रहा हूं।' - घोंचूजी ने जवाब दिया। 'अच्छा! एकाध मार पाए?' - पत्नी ने पूछा। 'तीन! दो मादा और तीन नर।' - घोंचूजी ने कहा। पत्नी ने पूछा - अरे, कैसे मालूम पड़ा? 'तीन शराब की बोतल पर थीं और दो फोन पर' - घोंचूजी ने जबाब दिया।