इस घर की मैं गृहमंत्री हूँ, साथ ही मैं वित्त मंत्रालय भी संभालती हूँ, तुम्हारे ससुर विदेश मंत्री हैं। मेरा बेटा आपूर्ति मंत्री है एवं बेटी योजना मंत्री है। तुम कौन-सा विभाग लेना पसंद करोगी? सास ने नई बहू से पूछा।
बहू ने तपाक से जवाब दिया- जी, मैं तो विपक्ष में ही बैठूँगी।