Select Your Language
महिला का प्रतिशोध
दुकानदार (सामान पैक करते हुए बोला)- पाँच सौ बाइस रुपए मैडम। महिला ने जब पैसे निकालने के लिए अपना पर्स खोला तो दुकानदार ने देखा कि उसके पर्स में टीवी का रिमोट भी है। दुकानदार- तो आप टीवी का रिमोट भी साथ लेकर चलती हैं। महिला- नहीं, लेकिन मेरे पति जब बाजार चलने से मना करते है तो उनसे प्रतिशोध है लेने के लिए मैं ऐसा ही करती हूँ।