पति (पत्नी से) - मेरे लिए 11 का अंक हमेशा ही शुभ रहा है। 11वें महीने की 11 तारीख को 11 बजे हमारी शादी हुई। हमारे मकान का नंबर भी 11 है। एक रोज मुझे 11 बजकर 11 मिनट और 11 सेकंड पर किसी ने बताया कि आज बड़ी रेस होने वाली है। मैंने सोचा कि मेरे लिए 11 के नंबर में जरूर चमत्कार छिपे हुए हैं, मैं गया और 11वें नंबर की रेस के लिए 11वें घोड़े पर 11 हजार रुपए लगा दिए। पत्नी - और घोड़ा जीत गया? पति- यही तो रोना है! कम्बख्त 11वें नंबर पर आया!