सात दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का समापन
इंदौर में रंगमंच संस्था 'तरकश' की आकर्षक प्रस्तुति
इंदौर में पिछले सात दिनों में रंगमंच को लेकर एक अनूठा उत्साह दिखाई दिया। रंगमंच प्रेमियों के लिए बीता सप्ताह विशेष संतोष और खुशी देने वाला रहा। रंगमंच को समर्पित संस्था 'तरकश' ने भारत के सांस्कृतिक मंत्रालय, संस्कृति विभाग-मध्यप्रदेश और संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय रंगमंच समारोह (नेशनल थिएटर फेस्टिवल) का आयोजन किया।
'रंगमंच की ओर एक कदम' इस ध्येय वाक्य के साथ आरंभ समूचे समारोह में एक से एक बेहतरीन और स्तरीय प्रस्तुतियां देखने को मिली। आनंद मोहन माथुर सभागार में 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चले इस आयोजन की सबसे आकर्षक विशेषता रही समय का अनुशासन और बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति।
'तरकश' को इस बात की विशेष बधाई कि उन्होंने तमाम राजनीतिक नाराजगी को झेलते हुए भी शहर में समय की पाबंदी को लेकर एक नवीन संस्कृति विकसित करने का प्रयास किया और इसमें वह कामयाब भी रहीं।
अगले पेज पर देखिए : पहले दिन की प्रस्तुति - लाला हरदौल
प्रथम दिवस 6 दिसंबर2012 : नाटक- लाला हरदौल प्रस्तुति : हम थिएटर ग्रुप, भोपाल लेखक : कोमल कल्याण निर्देशक : बालेन्द्र सिंह