Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजमेर पोएट्स कलेक्टिव द्वारा काव्य संगोष्ठी संपन्न

हमें फॉलो करें अजमेर पोएट्स कलेक्टिव द्वारा काव्य संगोष्ठी संपन्न
अजमेर पोएट्स कलेक्टिव जयपुर द्वारा हंगर बीट्स, शिप्रा पथ, मानसरोवर जयपुर के सभागार में बसंती काव्य संध्या, कार्यक्रमों की श्रंखला में एक और यादगार आयोजन के रूप में दर्ज हो गई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ जयपुर के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रतिष्ठित वक्ता डॉक्टर बजरंग सोनी, वरिष्ठ कवियत्री एवं शिक्षाविद डॉक्टर सुशीला शील, मां शारदे के समक्ष मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं विभिन्न कवियत्रीओ द्वारा सुरीले कंठ से खूबसूरत गीत प्रस्तुत कर मां शारदे की वंदना से की गई। तत्पश्चात अतिथि परिचय एवं स्वागत की परंपरा के निर्वाह के लिए शिवानी शर्मा ने अपनी काव्यात्मक शैली में सभी मंचासीन अतिथियों परिचय करवाया ।
 
अजमेर पोएट्स कलेक्टिव एवं टीम बसंती काव्य संध्या द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यापर्ण कर सम्मान किया गया।  बसंती काव्य संध्या के कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रतिष्ठित वक्ता डॉक्टर बजरंग सोनी ने की, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवियत्री एवं शिक्षाविद डॉक्टर सुशीला शील थी।
 
काव्य संगोष्ठी के क्रम में जहां बसंत के रंग बिखरे वहीं रचनाकारों ने प्रेम, विरह, हास्य के रंगों से जज़्बातों के कैनवास रंगीन कर दिए। नारी प्रधान रचनाएं थीं तो सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे भी रचनाकारों ने अपने अल्फाजों से उठाए। 
webdunia
हमें इस कार्यक्रम की संयोजक शिवानी शर्मा ने बताया की कविता एवं साहित्य में नई युवा पीढ़ी की बढती दिलचस्पी को सकारात्मक बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों में वरिष्ठ साहित्यकारों एवं कवियों के अनुभवों से युवा पीढ़ी को जागरूक कर अपनी काव्यात्मक शैली में दोहों शेर आदि के उदहारण से प्रशिक्षित एवं प्रेरित करना तथा समय-समय पर इस तरह के आयोजन कर साहित्य के क्षेत्र में देश, विदेश में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना हैं। इसके साथ ही काव्य गोष्ठियों में कुछ सुधार की आवश्यकता है। 
 
कार्यक्रम में अजमेर से अमित टंडन, शांतनु बरार, राजीव नसीब, मज़हर साहब, सहर नसीराबादी और श्रीमती मीनू यादव एवं जयपुर से शिवानी, अर्चना जैन, पूनम धाबाई, निरुपमा चतुर्वेदी, विनीता सुराणा, डॉक्टर भावना, मीना सूद, वरिष्ठ रंगमंच कलाकार एवं कवि विजय मिश्र दानिश, हरि भाई, मुकेश शर्मा, अवनीन्द्र मानौर संजीव तिवारी आदि कवियों ने शिरकत की। 
 
कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा द्वारा अपने मनमोहक अंदाज से किया, जिसके लिए शिवानी शर्मा ने तालियां बटोरीं। अंत में कार्यक्रम की संजोयक शिवानी शर्मा द्वारा सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट कर समारोह का समापन किया गया ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मूर्ख परंपरा और समर्पित मूर्ख