'आर्ट एन हार्ट' कला आयोजन में रंग और रंगमंच का मिलन
इंदौर शहर की संस्था 'आर्ट एन हार्ट' अपने 7वें स्थापना दिवस पर 3 दिनी कला आयोजन प्रस्तुत करने जा रही है। 'आर्ट एन हार्ट' के संस्थापक, अध्यक्ष, चित्रकार प्रदीप कनिक के अनुसार इस 3 दिनी आयोजन में आर्ट एक्जीबिशन, आर्ट कैम्प एवं आर्ट गैलरी में चित्रों के बीच एक्सपेरीमेंटल थिएटर भी होगा।
'आर्ट एन हार्ट' के इस आयोजन का नाम है- 'आर्ट फेस्ट 2016'। इस 3 दिवसीय आयोजन का उद्घाटन शुक्रवार, 15 जनवरी की शाम 5.30 बजे प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलेरी में हो रहा है।
यह प्रदर्शनी 15 से 17 जनवरी तक सुबह 11 से 8 बजे तक दर्शकों के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी। इस एक्जीबिशन में सभी चित्रकारों ने अपनी-अपनी कल्पनाशीलता के साथ चित्र रचे हैं। सभी कलाकारों ने अपनी भावनाओं को अपने-अपने माध्यम में कैनवास पर उकेरा है। इसमें मानवीय संवेदनाओं को मूर्त एवं अमूर्त शैली में प्रस्तुत किया है।
माध्यम जैसे ऑइल ऑन कैनवास, एक्रेलिक ऑन कैनवास, वॉटर ऑन पेपर, पेपर कोलॉज के साथ वुड कार्व प्रिंट भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इनके अलावा काष्ठ शिल्प एवं फाइबर में रचे शिल्प भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
चित्रकारों में वरिष्ठ 26 चित्रकारों की 80 से अधिक रचना प्रदर्शित की जाएंगी। शामिल चित्रकारों में प्रमुख हैं- चन्द्रशेखर शर्मा, डॉ. सुधा वर्मा, मंशा प्रदीप, कैलाशचन्द्र शर्मा, संध्या सालुंके, अमिता पांचाल, प्रदीप कनिक, निवेदिता शुक्ला, डॉ. विमी मनोज, रजनी सिन्नरकर जड़े, आशीष कर्णिक, भारती मठोलिया, स्वाति शर्मा, सोनल तिवारी, नीलेश यादव, माधुरी गोले, समिधा सराफ पालीवाल, अर्चना दांडगे, डॉ. आरएस मखानी, डॉ. विजय सोनी, संजय लाहोरी, श्रेया धूत, सीमा खरे, समीर दुबे, वेनुका राजपाल एवं सुरेश मालवीय। शिल्पकारों में एलएन मयूर, राकेश भालशंकर एवं अजय पुन्यासी शिल्प प्रस्तुत करेंगे।
उपरोक्त सभी कलाकार 17 जनवरी (रविवार) को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक एक दिन आर्ट कैम्प में एक ही छत के नीचे रचना-कर्म करेंगे। सभी अपनी कल्पना एवं विचारों से 'माय स्मार्ट सिटी' सब्जेक्ट पर चित्र रचेंगे। हमारा शहर स्मार्ट होने जा रहा है इस पर कलाकार क्या सोचते हैं यह जानने के लिए इस थीम को चुना गया है।
शहर की नाट्य संस्था 'रंग दिशा' 16 जनवरी, शनिवार की शाम 7.30 बजे आर्ट गैलेरी में चित्रों के बीच एक्सपेरीमेंटल थिएटर संगीत के साथ प्रस्तुत करेगी। यह शहर में पहला नवीनतम प्रयोग होगा जिसमें चित्रकला, नाट्यकला एवं संगीत का एक ही छत के नीचे संगम एक ही समय में होगा। इस नाट्य प्रस्तुति के निर्देशक होंगे शहर के जाने-माने रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार शरद शबल।
इनके निर्देशन में प्रयोगात्मक नाटक के तौर पर अलग-अलग नाटकों के कुछ अंश मंचित करेंगे। इसमें युवा रंगमंच के रंगकर्मी नाटक खेलेंगे। इसमें शामिल कलाकार होंगे- मेघना अग्रवाल, आशुतोष जैन, मनोज राठौर, रजत प्रधान, सौरव जैन, अमन, मनीष दुबे एवं शिवांगी शर्मा। ये सभी प्रयोगात्मक रंगमंच के पात्र होंगे।
सभी आयोजन कलाप्रेमियों के लिए नि:शुल्क है।