Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्ट एन हार्ट का 3 दिवसीय गणेश शो संपन्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें आर्ट एन हार्ट का 3 दिवसीय गणेश शो संपन्न
गणेश आर्ट फेस्ट पार्ट-2 का 3 दिवसीय आयोजन
 
इंदौर में आर्ट एन हार्ट संस्था द्वारा गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर 3 दिवसीय 'गणेश आर्ट फेस्ट पार्ट-2 (23, 24 एवं 25 अगस्त 2017) प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलरी में आयोजित किया गया। इसमें 30 कलाकारों की 100 से अधिक कृतियां प्रदर्शित की गई। 
 
24 अगस्त की शाम मूर्तिकार अजय पुन्यासी इकोफ्रेंडली गणेश का लाइव डेमो दिया एवं इकोफ्रेंडली मिट्टी कैसे तैयार करें, इसका भी प्रशिक्षण दिया। 25 की शाम चित्रकार अमिता पांचाल ने गणेश पेंटिंग का लाइव डेमो दिया तथा स्पॉट पर कैसे पेंटिंग की जाए, यह भी बताया।
 
इस शो में सभी कलाकारों ने भगवान गणेश को विभिन्न भावों एवं मुद्रा में रचा। भगवान गणेश ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं एवं शुभ कार्य के पूर्व उनकी पूजा की जाती है। इस 'गणेश आर्ट फेस्ट पार्ट-2' में सभी कलाकारों ने अपने-अपने माध्यम से गणेश की सुंदर और शुभ आकृतियों का सृजन किया। किसी ने कैनवास पर ऑइल में तो किसी ने एक्रेलिक में, तो किसी ने वॉटर कलर में रचना की। किसी ने वॉटर कलर में चित्रण किया। 
 
 
कला की शैली में भी विविधता नजर आई। जैसे रियलिस्टिक, सेमी रियलिस्टिक, एब्स्ट्रेक्ट आदि। यूं भी श्री गणेश का फॉर्म बहुत ही रुचिकर है। इसमें धड़ मानव का व सिर हाथी का। इसी वजह से कलाकारों को रचने में बड़े रोचक लगते हैं। इसमें शहर के नवोदित एवं वरिष्ठ कलाकार शामिल थे। 
 
वरिष्ठ कलाकार चन्द्रशेखर शर्मा, सुधा वर्मा, अजय पुन्यासी, मंशा प्रदीप, निवेदिता शुक्ला, अमित पंचाल, डॉ. अश्विनी दाश, जूली व्यास, सोनल तिवारी, संध्या सालुंके, हितांशी अग्रवाल, डॉ. सुरेन्द्र कुमावत, दीपिका कोल्टे, नीलेश यादव, प्रदीप कनिक, दीक्षा कालरा, प्रीति अय्यर, रितिका चतुर्वेदी, मृत्युंजय पुन्यासी, प्रांशु पार, सतीश कुमार जोशी, अर्चना दांडगे, माधुरी गोले, कैलाशचन्द्र शर्मा की कृतियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं।  
 
आर्ट एन हार्ट शहर के प्रतिभावान बच्चों को भी प्रोत्साहित कर रहा है। 12 वर्षीय रिदम शुक्ला ने गणेशजी को बड़ी संजीदगी से रचा एवं कनाडा के केलगरी शहर से आए 7 वर्षीय नन्हे चित्रकार विवान हर्षल सूर्यवंशी भी प्रदर्शनी का हिस्सा बने। उन्होंने डेकोरेटिव कोलॉज के माध्यम से गणेश की आकृति को रचा। विदेश में रह रहे विवान की भगवान गणेश के प्रति आस्‍था चित्रों के माध्यम से महसूस की जा सकती है। रतलाम से दीपाली मूंदड़ा, धार से संजय लाहोरी एवं दीपिका कोल्टे, आजमगढ़ से डॉ. लीना मिश्रा व हरदा से रुचि अफाले शामिल हुए। 
 
webdunia

 


श्री कल्पेश विजयवर्गीय (प्रेसीडेंट देव से महादेव वेलफेयर सोसायटी) ने दीप प्रज्वलित कर इस गणेश शो का शुभारंभ किया। यह जानकारी संस्थापक अध्यक्ष, क्यूरेटर प्रदीप कनिक ने दी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ पानी पिएं और पाएं 9 गजब के फायदे !