6 मार्च 2016, रविवार को नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय हिन्दी महोत्सव का आयोजन किया गया था, जो देश का पहला हिन्दी महोत्सव था। यह महोत्सव नई दिल्ली कनॉट प्लेस में, वाणी फाउंडेशन और ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर्स के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें वाणी फाडंडेशन के चेयरमैन अरुण माहेश्वरी, ऑक्सफोर्ड एपीजे बुकस्टोर की निदेशक मैना भगत एवं वाणी फाउंडेशन की संस्थापक ट्रस्टी नमिता गोखले ने अपना वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलगान से हुई ।
हिंदी महोत्सव में वरिष्ठ व युवा साहित्यकार, कवि, आलोचक, मीडिया कर्मी व रंगमंच से जुड़े विद्वानों ने हिस्सा लिया और समकालीन समाज से जुड़े कई विषयों पर परिचर्चाएं भी हुईं । कार्यक्रम के अंत में रश्मि अग्रवाल द्वारा सुर संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। 'हिन्दी महोत्सव' पहला साहित्यिक मंच है जिसे हिन्दी के अग्रणी वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, राजपाल एण्ड सन्स, हार्पर हिन्दी,साहित्य अकादमी कला से जुड़ी संस्थाओं द लल्लनटॉप, दिल्ली डायरी, वस्त्र गाथा, मसि इंक, चित्रलोक, ख्वाब तन्हा कलेक्टिव का सहयोग मिला।