Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'हिन्दी योद्धा डॉ. वेदप्रताप वैदिक' पुस्तक लोकार्पित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Press Club

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (15:05 IST)
इन्दौर। शहर में पत्रकारों की पुरातन संस्था इन्दौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इन्दौर मीडिया कॉनक्लेव में बुधवार को राजेन्द्र माथुर स्मृति व्याख्यान के दौरान डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' द्वारा लिखी पुस्तक 'हिन्दी योद्धा: डॉ. वेदप्रताप वैदिक' का लोकार्पण मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार पी. साईनाथ, इन्दौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, पद्मश्री जनक पलटा, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा, समाजसेवी अजय चौरड़िया व वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा द्वारा किया गया।
 
डॉ. वेदप्रताप वैदिक के परिचय पर एकाग्र देश की पहली पुस्तक है। डॉ. वैदिक पर कोई पुस्तक नहीं लिखी गई।
 
डॉ. अर्पण जैन अब तक 15 से अधिक किताबें लिख चुके हैं और उन्हें साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन द्वारा अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार व जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी द्वारा अक्षर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
 
इस अवसर पर सैंकड़ों पत्रकार, साहित्यकार और विद्यार्थी इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन संजय पटेल व आभार प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने माना।ALSO READ: सुप्रसिद्ध लेखक मनोज भावुक को बेस्ट राइटर अवार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रसिद्ध लेखक मनोज भावुक को बेस्ट राइटर अवार्ड