रतनगढ़। नीमच जिले के रतनगढ़ के कहानीकार ओमप्रकाश क्षत्रिय का चयन उनकी कहानी 'बस्ता खुश हो गया' को लेकर स्वतंत्रता सेनानी ओंकारलाल शास्त्री स्मृति पुरस्कार के लिए किया गया है।
यह पुरस्कार 2 व 3 अक्टूबर को सलूंबर (उदयपुर) में होने वाले समारोह में देकर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष दिए जाने वाले शास्त्री स्मृति पुरस्कार के लिए 13 बाल कहानियों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
इसके साथ ही मेवाड़ व सलूंबर क्षेत्र में साहित्य व समाज में किए गए उत्कर्ष कार्य पर 'मेवाड़ गौरव' व 'सलूंबर श्री' अलंकरण के लिए मनोनयन किया गया है।
'सलिला' संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने बताया कि निर्णायकों से प्राप्त निर्णय एवं चयनित सदस्यों की बैठक में पुरस्कार और अलंकरण सम्मान के लिए अनुमोदन किया गया है।