Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साहित्य के लिए शिवना सम्मानों की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें साहित्य के लिए शिवना सम्मानों  की घोषणा
ब्रजेश राजपूत, लालित्‍य ललित तथा सौरभ पाण्‍डेय होंगे सम्‍मानित
शिवना प्रकाशन द्वारा प्रति वर्ष दिए जाने वाले तीन सम्‍मानों की घोषणा कर दी गई है। शिवना प्रकाशन के शहरयार खान द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस वर्ष सम्‍मानों के लिए साहित्‍यकारों के नामों के चयन हेतु जो समिति बनाई गई थी, उस समिति ने शिवना के तीनों सम्‍मानों हेतु सर्वसम्‍मति से नामों का चयन कर लिया है।


 
इस चयन समिति में साहित्‍यकार श्री नीरज गोस्‍वामी, डॉ. सुधा ओम ढींगरा, श्रीमती इस्‍मत जैदी तथा पत्रकार श्री चंद्रकांत दासवानी सदस्‍य थे। समिति ने सर्व सम्‍मति से ''रमेश हठीला स्‍मृति शिवना सम्‍मान'' हेतु साहित्‍यकार श्री सौरभ पाण्‍डेय को उनकी पुस्‍तक 'छंद मंजरी' के लिए, ''मोहन राय स्‍मृति शिवना सम्‍मान'' हेतु साहित्‍यकार डॉ. लालित्‍य ललित को पुस्‍तक 'मुखौटे के पीछे का सच' के लिए तथा ''अम्‍बादत्‍त भारतीय स्‍मृति शिवना सम्‍मान'' हेतु पत्रकार श्री ब्रजेश राजपूत को उनकी पुस्‍तक 'चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग' के लिए चयनित किया है। 
 
शिवना प्रकाशन द्वारा नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान पर आयोजित विश्‍व पुस्‍तक मेले में, दिनांक 13 जनवरी 2016, दोपहर 12:30 बजे से आयोजित शिवना सम्‍मान समारोह में यह सम्‍मान प्रदान किए जाएंगे। शिवना प्रकाशन द्वारा विश्‍व पुस्‍तक मेले में दिनांक 12 जनवरी को 11 बजे से पुस्‍तक लोकार्पण समारोह तथा 13 जनवरी को 12:30 बजे सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi