Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एहसास पर पहरा है लोगों

Advertiesment
हमें फॉलो करें एहसास पहरा लोगों रोहित गज़ल
रोहित जैन
सेहर है या कोई सहरा है लोगों
सभी बातों पे क्यों पहरा है लोगों

जहाँ कश्ती मेरी आकर रुकी है
समन्दर और भी गहरा है लोगों

हज़ारों आईने हैं इस जगह पर
कहाँ खोया मेरा चेहरा है लोगों

जो कहता है के सुनता हूँ सभी की
असल में वो ही तो बहरा है लोगों

WDWD
लगामें बस लबों तक ही नहीं हैं
यहाँ एहसास पर पहरा है लोगों

दिखे कैसे यहाँ पर कुछ किसी को
निगाहों में भरा कोहरा है लोगों

कहे 'रोहित' ये सच है सिर्फ़ सच है
लगा चेहरों पे इक चेहरा है लोगों ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi