रवीन्द्र नारायण पहलवान
सूरज हमें रोशनी देता है,
हम सूरज को क्या दे सकते हैं?
वृक्ष हमें फल देते हैं
हम वृक्ष को क्या दे सकते हैं?
नदी हमें निरंतर चलने की प्रेरणा देती है?
हम नदी को क्या दे सकते हैं?
बारिश के बादल हमें जल देते हैं?
हम बादल को क्या दे सकते हैं?
माँ हमें पाल-पोस कर बड़ा करती है,
क्या हम माँ को भी कुछ नहीं दे सकते?