Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दामिनी हूं मैं

फेसबुक से मलिक राजकुमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें दामिनी हूं मैं
FILE
हां दामिनी हूं मैं
अपनी चमक और कड़क के साथ
पोत दी है कालिख उन चेहरों पर
जो कहते नहीं थकते
होने देना था बलात्कार
और लेना था मज़ा

मूर्खो वो जिस्म नहीं
अधिकार की लड़ाई थी
आज़ादी की मांग थी
कैसे मार देती मैं
अपनी ही आत्मा को
क्यों कोई मेरी आज़ादी का
क़त्ल करे सरे आम यूं ही

नहीं लुंगी अन्न का दाना भी
जब तक फांसी नहीं मिलती
सारे अपराधियों को
कटवा दी अपनी आंतें
नहीं पीउंगी पानी ी बूँद तक

कंदील मार्च वालों
पानी की कैनन वालों
लाठियों ,अश्रु गैस वालो
बंद रहो अपने कमरों में
मीडिया बढाएं अपनी ीआरपी
सरकार बनाएं अपने कानून
न्यायाधीश पढ़ें धाराएं

मैंने सुन्न कर लिया है दिमाग को
रोक ली हैं दिल की धडकनें
और लिख दी है सजा
हैंग देम फ्रॉम नक् टिल डेथ
और कर दिए हस्ताक्षर
अपनी मौत से

जा रही हू
कि मुझे देख कर
नाक भौं न सिकोड़े
हेय न समझे
न शर्मिंदा हों मेरे अपने ही
ठहराए अपराधी मुझे ही
उस अपराध के लिए
जो मैंने किया ही नहीं

जो दोस्त हैं
भाई या चाचा मामा हैं
मनाएं सोग जाते साल की लाश पर
न करें स्वागत नए वर्ष का
खड़े हो मेरे मां बाप के साथ
कि दामिनी कुछ हमारी भी लगती है....

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi