Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रतीक्षा में आतुर है नदी

नदी श्रृंखला की कविताएँ-3

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रतीक्षा
WDWD
-प्रेमशंकर रघुवंशी
सूखते जा रहे झरने

और उजड़ते

जा रहे पहाड़

उजाड़ पहाड़ों को

देखती रात-दिन

विलाप में लीन है नदी

तिस पर चाहे जो, चाहे

जहाँ, रोक लेता उसे

तो ठीक से चल फिर भी

नहीं पाती नदी

कई दिनों में भूखी प्यासी

मरणासन्न है नदी, इसलिए

न तो अपने जलचरों से

बातें कर पाती, ना अपने

पशु-पक्षियों से, ना

वनस्पतियों से, ना ही

नहला धुला, खिला-पिला

पाती अतिथियों को ठीक से

नदी की यह दशा देख

असाढ़ के मेघों में

हलचल है और बिजलियों

में उदासी के अँधेरों को

छाँटने के हौंसले

आँधी, तूफान और धूल-धक्कड़

खाते, कूल-कछारों की

जुबान पर, बारिश के आगमन की

चर्चा है आजकल

और इसी के स्वागत में

डबडबाई आँखें लिए

पहाड़ जैसे वक्त को काटती

प्रतीक्षा में आतुर है नदी !!

साभार : पहल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi