Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाँधो न नाव इस ठाँव बंधु

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता

Advertiesment
हमें फॉलो करें सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
NDND
बाँधो न नाव इस ठाँव बंधु

पूछेगा सारा गाँव बंधु

यह घाट वही जिस पर हँसकर

वह नहाती थी धँसकर

आँखें रह जाती थी फँसकर

कँपते थे दोनों पाँव बंधु

बाँधों न नाव इस ठाँव बंधु

वह हँसी बहुत कुछ कहती थी

फिर भी अपने में रहती थी

सबकी सुनती थी सहती थी

देती थी सबके दाँव बंधु

बाँधो न नाव इस ठाँव बंधु।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi