Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मीठी अनुभूतियों से भरी तुम

इवान बूनिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इवान बूनिन
1933 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित इवान बूनिन (1870-1953) रूसी कविता के एक प्रमुख कवि व कहानीकार माने जाते हैं। उनका जीवन काफ़ी उथल-पुथल भरा रहा। रूस में हुई अक्टूबर क्रांति के बाद वे रूस छोड़कर पेरिस में जा बसे और वहीं उनका निधन हुआ। सोवियत सत्ता के काल में रूस में उनकी कविताएँ लगभग प्रकाशित नहीं हुईं, लेकिन पेरेस्त्रोइका के बाद आज तक उनकी पुस्तकें करोड़ों की संख्या में छपी हैं।

मीठी अनुभूतियों से भरी तुम

NDND
तुम्हारा हाथ
अपने हाथ में लेता हूँ
और फिर देर तक उसे
ध्यान से देखता रहता हूँ

मीठी अनुभूतियों से भरी तुम
आँखें झुकाए बैठी हो

इन हाथों में
तुम्हारा सारा जीवन
समाया हुआ है

महसूस कर रहा हूँ मैं
तुम्हारे शरीर की अगन
और डूब रहा हूँ
तुम्हारी आत्मा की गहराइयों में

और भला क्या चाहिए?
सुखद हो सकता है क्या जीवन
इससे अधिक?

र, ओ परी विद्रोही!
हम परवानों पर झपटने वाला तूफ़ान
सनसना रहा है जो दुनिया के ऊपर
मौत का संदेश लेकर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi