Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वरदान माँगूँगा नहीं

( जयंती पर विशेष )

Advertiesment
हमें फॉलो करें वरदान माँगूँगा नहीं
डॉ. शिवमंगलसिंह 'सुमन'
WDWD


यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
तिल तिल मिटूँगा पर दया की
भीख में लूँगा नहीं
वरदान माँगूँगा नहीं ।


स्मृति सुखद प्रहरों के लिए
अपने खंडहरों के लिए
यह जान लो मैं विश्व की
सम्पत्ति चाहूँगा नहीं
वरदान माँगूँगा नहीं ।


क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत में
संघर्ष पथ पर जो मिले
यह भी सही वह भी सही
वरदान माँगूँगा नहीं ।


लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान बने रहो
अपने ह्रदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूँगा नहीं
वरदान माँगूँगा नहीं ।
webdunia
WDWD


चाहे ह्रदय को ताप दो
चाहे मुझे अभिशाप दो
कुछ भी करो कर्तव्य-पथ से
किन्तु भागूँगा नहीं
वरदान माँगूँगा नहीं ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi