Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे हर कहीं कविता दिखाई देती है

- संतोष अलेक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्दी कविता
FILE
कहा जा रहा है कि कविता खत्म हो रही है
पर मुझे हर कहीं कविता दिखाई देती है
मां की आंखों में
पिता की सोच में
भाई की बेचैनी में
बहन की हंसी में

जिसे मैं छूता हूं
देखता हूं
महसूस करता हूं
हर वह चीज कविता

झरनों का बहना
नदी का समुंदर में समाना
और सुबह का आसमान

कविता ही तो रचती हैं
शाम को लौटती हुईं चिडि़यां

किसान का बीज बोना
उसके बदन पर चमक‍ती
पसीने की बूंद
कविता है
कविता है समूचा जीवन
समूची धरती ही कविता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi