Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिन्‍दी कविता: सिकुड़े फुटपाथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्‍दी कविता: सिकुड़े फुटपाथ
webdunia

तृप्ति मिश्रा

नाचती अट्टालिकाएँ हैं
सड़क को मुँह चिढ़ाती
चादरें हैं ओस की
फुटपाथ अब सिकुड़े पड़े हैं

जमी सी धमनियों में
भूख की गर्मी है बहती
किटकिटाहट दाँत की
बिना बोले सब है कहती
मुस्कुराते होंठ तो
दिखता लहू पपड़ियों में
अलाव की राख में
उकड़ू कमर दर्द सहती

ऊपर अट्टालिका में
शॉल यूँ बिखरे बड़े हैं
घूमते अर्धनग्न से ये
बड़े-बड़े चिकने घड़े हैं
चादरें हैं ओस की
फुटपाथ अब सिकुड़े पड़े हैं

सूखे दृग अब जम गए
हवा ठंडी जब लगी
देख इनकी दुर्दशा तो
कुछ की मानवता जगी
बन के जथ्था आ गए
लाये हैं कुछ गर्म कपड़े
फुटपाथ की बाहें जो फैली
खींची हैं फ़ोटो बड़ी

दान की फ़ोटो खिंचा के
इनपर ठप्पे गड़े हैं
तमगे लेते सेवाओं के
दाता मंचों पे चढ़े हैं
चादरें हैं ओस की
फुटपाथ अब सिकुड़े पड़े हैं

संक्षिप्त परिचय:
समकालीन साहित्यकारों में सामाजिक विडम्बनाओं को उजागर करती लेखनी के लिए जानी जाने वाली, महू मध्यप्रदेश की लेखिका एवं कवियित्री तृप्ति मिश्रा साहित्य के साथ लोकगायन को भी संरक्षित कर रही हैं। साथ ही 17 से अधिक वर्षों से मिट्टी के गणेश पर निःशुल्क कार्यशालाएं करती आई हैं। अपने कार्यों के लिए इन्होंने अनेक सम्मान प्राप्त किये हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्तमान परिस्थितियों पर कविता : करना होगा थोड़ा इंतजार !